अंजना ने BJP प्रवक्ता से पूछे तीखे सवाल, लोग बोले- ‘लगता है सैलरी नहीं मिली’

आपने गिरगिट को रंग बदलते देखा होगा, देखने में कितना अच्छा लगता है लेकिन वो केवल एक आँखों का धोखा होता है यही आज देश के गोदी मीडिया का हाल है।

देश के सबसे तेज़ चैनल आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें वह महाराष्ट्र की राजनीति में जो उठा पटक चल रही है उसपर एक डिबेट में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी से सवाल कर रहीं हैं कि एक तरफ आप बात करते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेने कि और दूसरी ओर उन्ही नेताओं के साथ सरकार बना लेते हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार और उनके अन्य साथी जैसे छगन बहुजबल और प्रफुल पटेल को भ्रष्टाचार के आरोप मे जेल भेजने की बात कर रहे थे, चक्की पिसवाने की बात कर रहे थे अब उन्हें ही अपनी सरकार मे शामिल कर लिया है।

जिसको लेकर आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने अपने शो मे भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी से सवाल किया कि एक तरफ आप चक्की पीसिंग की बात करते हो ओर दूसरी तरफ आप उन्ही नेताओं के साथ लोटस खिलिंग करने लगते हैं मतलब सरकार बना लेते हैं उन्ही नेताओं की वाइट वाशिंग कर देते हैं।

अंजना ओम कश्यप ने जैसे ही भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी से सवाल किया ट्विटर पर लोग मजे लेने लगे। एक यूजर ने लिखा- “या तो अब नौकरी जाएगी या फिर आजतक का सरकारी विज्ञापन बंद।”

वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘लगता है इस बार पेमेंट टाइम से नहीं हुआ’

देश के प्रधानमंत्री मोदी जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं और एक्शन लेने की बात करते हैं वहीं वो उन्ही नेताओं के साथ सरकार बना लेते हैं या अपनी सरकार मे शामिल कर लेते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में एनसीपी (NCP) के नेता शरद पवार और अजित पवार पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के आरोप लगाते है और उन्ही की पार्टी तोड़ महाराष्ट्र में अपनी सरकार में शामिल कर लेते हैं।

साभार: बोलता हिदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *