विदेशों में संपत्ति छुपाने के मामले में सचिन के बाद अब अंबानी-अडानी और जैकी श्रॉप का नाम

इंटरनेशनल कंसॉर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) की रिपोर्ट्स में हाल ही में विदेशों में संपत्ति छुपाने के मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व राज्यसभा सांसद सचिन तेंडुलकर का नाम आया था। अब भारत से जुड़े कुछ और नाम सामने आए है। इन लोगों ने भी भारत के बाहर अपनी संपत्ति छुपा रखी है। जिसमे अनिल अंबानी, विनोद अडानी, जैकी श्रॉप, नीरा राडिया का भी नाम है।

बता दें कि Pandora Papers Leak में भारत के 300 से ज्यादा लोगों के के नाम है। हालांकि फिलहाल सभी नामों का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, तेंदुलकर की विदेश में संपत्तियां हैं। हालांकि सचिन के वकील ने कहा, उनका निवेश वैध है इसके बारे में उन्होंने सभी अधिकारियों को बताया है।

वहीं इंडियन एक्सप्रेस द्वारा पंडोरा पेपर्स की जांच में यह खुलासा हुआ है कि रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन और उनके प्रतिनिधियों के पास जर्सी, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स और साइप्रस जैसी जगहों पर कम से कम 18 विदेशी कंपनियां हैं। हालांकि वह फरवरी 2020 में लंदन की एक अदालत में खुद को दिवालिया घोषित कर चुके है।

कंपनियों की स्थापना 2007 से 2010 के बीच हुई थी और इनमें से सात कंपनियों ने कम से कम 1.3 बिलियन डॉलर का निवेश और ऋण प्राप्त किया था। जर्सी में अनिल अंबानी के नाम पर तीन कंपनियां – बैटिस्ट अनलिमिटेड, रेडियम अनलिमिटेड और ह्यूई इनवेस्टमेंट अनलिमिटेड हैं। इन सभी को दिसंबर 2007 और जनवरी 2008 में बनाया गया था।

उल्लेखनीय है कि आइसीआइजे ने रविवार को जारी अपनी कथित रिपोर्ट में दावा किया कि संस्था से जुड़े 117 देशों के 150 से ज्यादा मीडिया आउटलेट के लगभग 600 पत्रकारों ने 1.19 करोड़ रिकॉर्ड्स की जांच की। इनमें भारत, रूस, अमेरिका और मेक्सिको समेत कई देशों के 130 अरबपति शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *