देश में जहां हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर एक तरफा नफरत जारी है। वहीं यूपी के बाराबंकी के हिंदू-मुस्लिम कैदियों ने एकता की बड़ी मिसाल पेश की है।
UP के बाराबंकी जेल में दिखी एकता की अनोखी मिसाल, मुस्लिम कैदियों के साथ हिंदुओं ने भी रखा रोज़ा
जेल प्रशासन ने सभी रोज़ेदारों को कराया इफ़्तार#Iftar #Ramzan pic.twitter.com/zW2UfBaaoI— Millat Times (@Millat_Times) April 19, 2022
दरअसल बाराबंकी जिला कारागार में मुस्लिम कैदियों के साथ हिंदु कैदियों ने भी रखा रोज़ा। वहीं जेल प्रशासन की ओर से सभी रोजेदारों को इफ्तार भी कराया गया। बता दें कि कुछ सालों पहले हिंदू बंदियों ने मुस्लिम बंदियों के साथ रोजा रखकर एक नई शुरूआत की थी।
जेल प्रशासन की ओर से रोजा रखने वाले बंदियों को इफ्तार के समय खजूर, दूध, चाय समेत सभी जरूरी चीजें दी जा रही हैं। बाराबंकी जेलर आलोक शुक्ला ने बताया कि जेल में इस तरह मुस्लिम-हिंदू भाईचारा देखकर हमें खुशी होती है। यहां करीब 250 बंदियों ने इस साल रोजा रखा हुआ है। इसमें 15 हिंदू बंदी भी शामिल हैं. इन सभी के लिये एक वक्त के भोजन की व्यवस्था की गई है।