दिल्ली की चांदनी चौकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने शुक्रवार को आज तक चैनल की न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप को उनके कार्यक्रम हल्ला बोल को लेकर निशाने पर लिया। उन्होने अंजना ओम कश्यप को मोदी एजेंट करार देते हुए कहा कि अंजना ओम-मोदी का हल्ला_बोल कांग्रेस पर ही क्यों?
उन्होने ट्वीट कर कहा, वाह री गोदी मीडिया तेरे भी क्या कहने, कल से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री सारे काम छोड़ कर दिल्ली बैठा है,उस पर #हल्ला नहीं, #BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पार्टी छोड़ गया, उस पर #हल्ला नहीं, कांग्रेस ने देश भर में महंगाई, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया, #हल्ला नहीं।
अंजना ओम-मोदी का #हल्ला_बोल कांग्रेस पर ही क्यों?
हिम्मत हो तो बुला लेना आज एक बार फिर अपनी प्रिय रीटा बहुगुणा जोशी को, आईना दिखाने के लिए की आज @SachinPilot ने क्या कहा उनके बारे में, झूठ फैलाने में तो दोनों माहिर हो।
मोदी एजेंट।— Alka Lamba (@LambaAlka) June 11, 2021
अलका लांबा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, अंजना ओम-मोदी का #हल्ला_बोल कांग्रेस पर ही क्यों? हिम्मत हो तो बुला लेना आज एक बार फिर अपनी प्रिय रीटा बहुगुणा जोशी को, आईना दिखाने के लिए की आज @SachinPilot ने क्या कहा उनके बारे में, झूठ फैलाने में तो दोनों माहिर हो। मोदी एजेंट।
"बीजेपी में शामिल होने के लिए सचिन तेंदुलकर से बात की होगी, मेरे से बात करने की हिम्मत नहीं" –
: @SachinPilot #SachinPilot #Congress #Rajasthan pic.twitter.com/vJnVCLzHUh— News24 (@news24tvchannel) June 11, 2021
बता दें कि हिंदी समाचार चैनल ‘आजतक’ पर हल्ला बोल कार्यक्रम में सचिन पायलट को लेकर एक डिबेट शो रखा गया। जिसमे उनके कांग्रेस से बगावत करने को लेकर सवाल उठाया गया था। उनके बारे में कयास लगाए जा रहे है कि वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन करने वाले है। दरअसल, बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के अपने एक बयान में दावा किया था कि उनकी सचिन पायलट से बात हुई है और वह जल्दी ही बीजेपी का हिस्सा हो सकते हैं।
इस पर सचिन पायलट ने शुक्रवार (11 जून) को जवाब देते हुए कहा, “रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उनकी सचिन से बात हुई है। शायद उनकी सचिन तेंडुलकर से बात हुई होगी। मुझसे बात करने की उनकी हिम्मत नहीं है।”