786 देख हाथ काट कर बना दिया था अखलाक को आरोपी, कोर्ट ने बेगुनाह करार दिया

दो साल पहले हरियाणा में 786 देख अखलाक का हाथ काट दिया गया था। इस मामले में अब कोर्ट ने बेगुनाह करार दे दिया। बता दें कि अखलाक के हाथ पर 786 लिखा था। पहले हिंदू सगंठन के लोंगो ने उसे बेरहमी से पीटा उसके बाद उसका हाथ काट दिया था।

24 अगस्त 2020 को हरियाणा के पानीपत में छोटे बच्चे के साथ गलत हरकत का आरोप लगते हुए पहले अखलाक को बुरी तरह से पीटा गया था।  फिर अखलाक का हाथ काटकर उसे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। अब दो साल बाद इस मामले कोर्ट ने अखलाक को बेगुनाह करार दिया है।

अब सवाल उठ रहा है कि बिना जुल्म किए अखलाक को दो साल जेल में अपराधी होने का जुल्म सहना पड़ा। जबकि उसने कोई अपराध नहीं किया था।

इस मामले में एक यूजर ने लिखा, साल 2020 में दो लोगों ने अख़लाक़ के हाथ पर 786 लिखा देखकर उसका एक हाथ काट दिया था। फिर उल्टा अख़लाक़ को Molester बता FIR दर्ज करा दी गई थी। मीडिया ने उस समय FIR के आधार पर अख़लाक़ को ही Molester बता दिया था। आज दो साल बाद कोर्ट ने उस FIR को फर्जी और अखलाक को बेगुनाह करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *