उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। ऐसे में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।इसी बीच सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव को लेकर न्यूज़ चैनल आजतक की एंकर अंजना औम कश्यप को इंटरव्यू दिया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने अंजना ओम कश्यप को ईमानदार कहकर संबोधित किया। जिसे सुनकर वे भड़क उठी। दरअसल, अखिलेश यादव ने न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप से कहा, “मैंने ईमानदार पत्रकारों की सूची तैयार की है, उसमें आपका भी नाम है। मैं सच बता रहा हूं। जब से यह रथ चलना बंद हो गया है, वर्चुअल रैलियां होने लगी हैं। तो मैंने देश के ईमानदार पत्रकारों की सूची बनाई है।”
उन्होने आगे कहा, “कल भी मैंने एक इंटरव्यू दिया था। आज भी आपको इंटरव्यू दे रहा हूं।” इस पर तंज कसते हुए अंजना ने पूछा, “आजकल आप सर्टिफिकेट भी देने लगे हैं? हमने भी ईमानदार नेताओं की सूची बनाई है। अब आपने कह ही दिया है तो आप पर एक के बाद एक सवाल दागुंगी। आपने बताया नहीं कि श्रीकृष्ण सपने में पांचों साल आते थे या केवल इस वक्त आए हैं। या आपने भी भाजपा की राह पकड़ ली है?”
इस पर सपा प्रमुख ने कहा, “सपा और यूपी की जनता भाजपा को राधे-राधे कहने के लिए तैयार है और मैं आपको यकीन दिला दे रहा हूं कि इस बार जनता उनका सफाया करेगी।” मुख्यमंत्री योगी को अनुपयोगी कहते हुए सपा प्रमुख ने कहा, “इसी प्रदेश में उन्होंने कहा था कि मां गंगा साफ होंगी। उन्होंने खुद डुबकी नहीं लगाई। उन्हें मालूम था कि ये वही पानी है, जिसमें लाशें बही थीं।”
देखे VIDEO
Anjana Om Modi is aware that by calling her honest (Imandar) Akhilesh Yadav is sarcastically insulting her because she is among them the most dishonest and biased journalists. pic.twitter.com/NDueObyN71
— Rajesh Kumar (@091Rajeshkumar) January 10, 2022