UP चुनाव: AIMIM ने जारी की दूसरी लिस्ट, ब्राह्मण नेता मनमोहन झा को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में 100 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान करने वाली एआईएमआईएम पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान पार्टी ने एक ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट देकर चौंका दिया। पार्टी ने पंडित मनमोहन झा गाजियाबाद (Ghaziabad) को साहिबाबाद से उम्मीदवार बनाया है।

आईएएनएस से बात करते हुए पंडित मनमोहन झा ने कहा , समाजवादी पार्टी कहीं न कहीं पूंजी वाद के गोद में बैठ गई है। राजनीति में पूंजीवाद आ जाए तो निश्चिंत होकर समझ लेना चाहिए कि गरीब, मजदूर और किसानों के अधिकारों का हनन होगा।

बता दें कि मनमोहन झा ने अपना राजनीतिक की शुरूआत सपा में वार्ड उपाध्यक्ष से की थी। सप्ताह भर पहले साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज रहते हुए उन्होंने सपा को अलविदा कहा।

टिकट को लेकर पार्टी छोड़े जाने के आरोप पर उन्होने कहा, यह कहना गलत होगा, जब मैंने एआईएमआईएम जॉइन की तो टिकट नहीं मांगा था, हमें पार्टी के विचारों में आस्था है। गरीबों की आवाज उठाने के लिए आलाकमान ने हमको चुनाव में उतार दिया है। यदि टिकट की लालच होती तो हम किसी भी पार्टी में चले जाते। यह गरीब बनाम अमीर की लड़ाई है और मजदूर हमारे भाग्य का निर्णय करेगा।

पार्टी में अकेले ब्राह्मण चहरे होने पर मनमोहन झा ने कहा कि ओवैसी जी संविधान के लिए काम कर रहे हैं और अपनी पार्टियों के नीति के तहत दबे-कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम कर रहे हैं।

उन्होने कहा, एआईएमआईएम सिर्फ मुसलमानों की पार्टी है ऐसा नहीं है. आज एक पंडित जुड़ा है कल अन्य पंडित इस पार्टी से जुड़ेंगे। हम राजनीति सत्ता के लिए नहीं करते और न ही किसी को दबाने के लिए करते हैं। अपनी राजनीति से आखिरी सीट पर बैठे व्यक्ति के चहरे पर भी मुस्कान लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *