आगरा: मुस्लिम युवकों को फंसाने के लिए हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने कराई गौकशी, पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश में मुस्लिम युवकों को फसाने के लिए हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने खुद गौहत्या करके साज़िश रची, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से मामले का खुलासा हो गया।
मामला आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के गौतम नगर का हैं, रामनवमी के दिन माहौल खराब करने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने एक गाय काट दी थीं।

जिसके बाद हिंदू महासभा के पदाधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने एक मुकदमा दर्ज कराया, उसका कहना था कि उन्हें गोकशी की सूचना मिली थी, वो कार्यकर्ता विशाल और मनीष के साथ पहुंचे थे।
हिंदू महासभा के लोगों ने एत्माद्दौला निवासी रिजवान उर्फ काल्टा, आलमगंज निवासी नकीम, विज्जू उर्फ छोटू और लोहामंडी निवासी शानू को नामजद किया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव किया।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक़, एसीपी छत्ता आरके सिंह के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्य साजिशकर्ता हैं, झल्लू और संजय जाट के बीच बातचीत हुई थी, शानू उर्फ इल्ली व नदीम उर्फ झल्लू का नकीम व उसके भाई बिज्जो उर्फ छोटू, रिजवान उर्फ काल्टा आदि से विवाद चला आ रहा है, नकीम नगर निगम कर्मी है, उसने पूर्व में झल्लू और इमरान को जेल भिजवाया था, तभी से वो उससे रंजिश मानते हैं, इसलिए गोकशी कर नकीम और उसके साथियों को फंसाने की साजिश रची गई।

पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के मुताबिक़, आगरा में एत्माद्दौला के गौतम नगर में मुस्लिम युवक रिज़वान और शानू को फंसाने के लिए हिन्दू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट और पदाधिकारी झल्लू, सौरभ, ब्रिजेश, शानू उर्फ अजय ने गौकशी कराई थी, लोकेशन से खुद ही फंसे।

पत्रकार सदफ आफ़रीन का कहना हैं कि, ये देखिए हिंदू महासभा के पदाधिकारियों की साजिश को. मुस्लिम युवकों को फंसने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गाय (गौमाता) को काटा”, रामनवमी पर माहौल खराब करना चाह रहे थे, “जुनैद–नसीर” की तरह फिर से बेकसूरों पर अत्याचार (ह’त्या) करना चाह रहे थे, पुलिस ने इन तुच्छो की साजिश नाकाम कर दी, और तो और इस कांड में हिंदू महासभा के परवक्ता भी शामिल थे।

साभार: Journo Mirror

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *