अक्षय कुमार मूवी रक्षा बंधन को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं. उनकी मूवी को दर्शकों ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है. आज हम अक्षय कुमार के कनाडा में नागरिकता लेने की वजह आपके सामने लेकर लाए हैं.
दरअसल, अक्षय को लोग कनाडा में नागरिकता होने की वजह से काफी ज्यादा ट्रोल करते हैं, लोगों के मन में ये सवाल लंबे समय से गूंज रहा है कि आखिर उन्होंने भारत में रहते हुए कनाडा की नागरिकता क्यों ली है ? तो सभी के सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अब इसपर अपनी चुप्पी (Akshay Kumar On Citizenship) तोड़ दी है, उन्होंने अपने हाल ही में हुए इंटरव्यू के टाइम लोगों से शेयर किया कि उन्होंने क्यों इतना बड़ा फैसला लिया था ?
एक मीडिया संस्थान में उनसे लोगों ने कनाडा की नागरिकता को लेकर सवाल किया, जिसपर एक्टर ने बात करते हुए बताया कि ‘जब उनके करियर की 14-15 फिल्में नहीं चली तो मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म है.
ऐसे में कहीं बाहर काम करने के लिए मैंने कनाडा जाने का मन बनाया. क्योंकि मेरा दोस्त वहां रहता था, मैंने उसे सारी बातें बताईं और काम की तलाश में जुट गया. इसके बाद मैंने वहां की नागरिकता के लिए आवेदन किया, जोकि मुझे मिल गई. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कनाडा काम के लिए जाते हैं और वे अभी भी भारतीय हैं’.