अड्डानी जी दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में एक महीने के भीतर 3rd से 2nd पज़िशन पर आ गए हैं…लगता है जल्द ही वो 1st पज़िशन पर भी आ जाएँगे…और क्यों न आएँ भाई, जिनके पास 18-18 घंटे काम करने वाले कर्मचारी हों वो अमीर नहीं बनेगा तो कौन बनेगा।
वैसे कर्मचारियों से याद आया कि जिस जेफ़ बीज़ॉस को पीछे करके अडानी दूसरी पज़िशन पर आए हैं, उनके ब्रांड ऐमज़ान के भारत में 65000 डायरेक्ट और 11 लाख इनडायरेक्ट एम्प्लॉईज़ हैं, और अडानी जी के कुल 23 हज़ार एम्प्लॉईज़ हैं।
अडानी जी पैसा कमाएँ कोई दिक़्क़त नहीं है, भारत के लिए तो गर्व का विषय होगा कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी हमारे देश का हो, लेकिन ये अमीर आदमी रोज़गार भी पैदा करें तब तो इनके अमीर बनने का देश को कोई फ़ायदा है, वरना फिर क्या फ़ायदा इनकी अमीरी का…
साभार: अमित चतुर्वेदी