कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में 75 लाख से अधिक लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। वहीं 97% परिवारों की कमाई भी घट गई। वहीं दूसरी और देश के सबसे अमीरों में से एक गौतम अडानी ने हर रोज 2000 करोड़ रुपए कमाए। इस साल उनकी संपत्ति में 43 बिलियन डॉलर यानी 3.15 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी की मौजूदा कुल संपत्ति 77 बिलियन डॉलर हो गई। अगर संपत्ति की गणना भारतीय रुपयों में की जाये तो यह 5.62 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। पिछले साल उनकी कुल नेटवर्थ 34 बिलियन डॉलर थी। लेकिन अब उनकी संपत्ति में 43 बिलियन डॉलर यानी 3.15 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। यानी रोज गौतम अडानी की संपत्ति में हर रोज 2000 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडानी ने दौलत के मामले में जैक मा जैसे चीनी अरबपतियों को पीछे भी छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 84 अरब डॉलर यानी 6.13 लाख करोड़ रुपये है। वे दुनिया के 12 वें और एशिया में पहले नंबर के अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं। वहीं अडानी 14वें स्थान पर हैं।
दूसरी और देश में बेरोजगारी दर चार महीने के उच्च स्तर 8 प्रतिशत पर पहुंच गई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन एकोनॉमी (सीएमआईई) ने सोमवार को एनडीटीवी को बताया कि ‘लॉकडाऊन की वजह से मार्च की तुलना में अप्रैल महीने में करीब 70 लाख नौकरियां चली गयीं। अप्रैल, 2021 में करीब 28 लाख सैलरी वाली नौकरियां चली गयीं। जबकि इस दौरान 6 लाख डेली वेज वर्करों का रोज़गार छिन गया।’