अक्सर विवादित ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता कमाल खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठवाँ अजूबा बताया है। साथ ही इसके पीछे कुछ कारण भी गिनाए।
उन्होने ट्वीट कर लिखा, “मोदी जी एक ऐसे स्कूल में पढ़े, जिसमें कोई दूसरा नहीं पढ़ा इसलिए उनका कोई सहपाठी नहीं मिलता। मोदी जी की एक ऐसी चाय की दुकान थी, जिससे चाय खरीदने वाला कहीं नहीं पाया जाता। मोदी जी एक ऐसे भिक्षुक थे, जिनको भिक्षा देने वाला कोई कहीं नहीं मिलता इसीलिए कहता हूं कि वो आठवां अजूबा हैं।”
Modi जी एक ऐसे school में पढ़े जिसमें कोई दूसरा नहीं पढ़ा! इसलिए उनका कोई सहपाठी नहीं मिलता!
Modi जी की एक ऐसी चाय की दुकान थी, जिससे चाय ख़रीदने वाला कहीं नहीं पाया जाता!
Modi जी एक ऐसे भिक्षुक थे, जिनको भिक्षा देने वाला कोई कहीं नहीं मिलता!
इसीलिए कहता हूँ कि वो आठवाँ अजूबा है!— KRK (@kamaalrkhan) April 3, 2022
उनके इस ट्वीट के बाद एक नई बहस छिड़ गई है और मोदी समर्थकों ने केआरके को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। नीचे आप कुछ ऐसे ही ट्वीट देख सकते है –
मैं आपकी बौखलाहट कुंठा और पीड़ा को भलीभांति समझ सकता हूं आप सोच रहे थे कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा लेकिन विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया इसलिए आप बीजेपी के 5 राज्यों में जीत को पचा नहीं पा रहे हैं
— Lalit Kumar (@Ku55255144Lalit) April 3, 2022
मोदी जी आठवां अजूबा है या नहीं या नहीं पता;
लेकिन KRK भाई आप दुनिया के नंबर वन नमूने हो!#KRK— ranjeet kumar (@ranjeet1k) April 3, 2022
कुछ अवल दर्जे के मूर्ख अपने से बहुत बड़े और विश्व के सबसे बड़े लीडर के बारे मे कुछ भी लिख कर सोचते है वो भी बड़े हो गए।
— SANJAY CHAUHAN (@sanjayusha87) April 3, 2022
आप तो बोले थे की अब कोई पोलटिकल ट्वीट नहीं करेंगे..
इतनी जल्दी पलट गये..— L B Singh (@LBSingh13) April 3, 2022
Modhi ji ne jhooth bola h to kuch soch smajh k hi bola hoga..
Ek masum bhakt..😁
— Common Man (@CommonM71714910) April 3, 2022
आपके स्कूल का भी कोई friend नहीं दिखता, आप के मेहनत का भी कोई राज़दार है kyA?
— Varsha Pandey (@VarshaP25775799) April 3, 2022