हमेशा अपने बयानों और ट्वीट को लेकर विवादों में रहने वाले टीवी एंकर दीपक चौरसिया अब एक नए विवाद में फंस गए है। दरअसल दीपक चौरसिया पर नशे की हालत में एकरिंग करने का आरोप लगा है। वह भी जब वे जनरल बिपिन रावत की दुखद मौ’त पर एक कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए लाइव गए थे। ऐसे में उन्हे भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में उनकी आवाज़ लड़खड़ाती हुई देखी जा सकती है। वो अपने वाक्यों को भी पूरा नहीं कर पा रहे। इस दौरान उन्होने दिवंगत आर्मी जनरल को एक पत्रकार के रूप संबोधित कर डाला। पहली नजर में साफ़ दिख रहा है। दीपक चौरसिया का उनके शरीर पर कोई नियंत्रण नहीं है। भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए हमेशा आगे रहने वाले चौरसिया की अब चौतरफा आलोचना हो रही है।
पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा कि “चरसिया….” क्योंकि पत्रकारिता का ‘दीपक’ तो बहुत पहले बुझ गया है ।
"चरसिया…."
क्योंकि पत्रकारिता का 'दीपक' तो बहुत पहले बुझ गया है ।
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) December 10, 2021
विनोद कापड़ी लिखते है कि फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद का नशा जब नसों में दौड़ता है तो ज़ुबान ऐसे ही लड़खड़ाती है और असली चेहरा बेनक़ाब होता है। टेलीविजन में LIVE ये हरकत तो अस्वीकार्य है ही , पर जब भारतीय सशस्त्र सेनाओं के 13 जाँबाज़ों को श्रद्धांजलि दी जा रही हो -तब ये हरकत अक्षम्य अपराध है।
फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद का नशा जब नसों में दौड़ता है तो ज़ुबान ऐसे ही लड़खड़ाती है और असली चेहरा बेनक़ाब होता है।
टेलीविजन में LIVE ये हरकत तो अस्वीकार्य है ही , पर जब भारतीय सशस्त्र सेनाओं के 13 जाँबाज़ों को श्रद्धांजलि दी जा रही हो -तब ये हरकत अक्षम्य अपराध है। https://t.co/cR5mqs8yXG
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 10, 2021
वहीं पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा लिखती है कि “बताइये इस तरह के लोग हमारे पेशे के सीनियर हैं..मुझे गर्व है कि मैं ऐसे चैनलों में नौकरी नहीं करती… नशा चाहे सत्ता का हो या दारू का हो बर्बाद कर देता है लाइव शो से बाहर करवा देता है…”
बताइये इस तरह के लोग हमारे पेशे के सीनियर हैं..मुझे गर्व है कि मैं ऐसे चैनलों में नौकरी नहीं करती..नशा चाहे सत्ता का हो या दारू का हो बर्बाद कर देता है लाइव शो से बाहर करवा देता है.. https://t.co/9BFjAy0VBc
— Pragya Mishra (@PragyaLive) December 10, 2021
इसके अलावा औम थानवी ने लिखा कि इस हालत में चंद्रमार्गी ऐंकर को कैमरे के सामने बैठने किसने दिया?
इस हालत में चंद्रमार्गी ऐंकर को कैमरे के सामने बैठने किसने दिया? https://t.co/Bn4cOygGLe
— Om Thanvi (@omthanvi) December 10, 2021
पीसी शर्मा ने ट्वीट किया – कैसे मंज़र सामने आने लगे हैं , पीते – पीते लोग खबरें चलाने लगे हैं… अब तो इस तालाब का पानी बदल दो , ये पत्रकारिता के फूल कुम्हलाने लगे हैं…
कैसे मंज़र सामने आने लगे हैं ,
पीते – पीते लोग खबरें चलाने लगे हैं…अब तो इस तालाब का पानी बदल दो ,
ये पत्रकारिता के फूल कुम्हलाने लगे हैं… #DeepakChaurasia #Pcsharmainc pic.twitter.com/OBnEsCWW3k— P. C. Sharma (@pcsharmainc) December 10, 2021