आमिर खान की तरह उनकी बेटी आइरा खान (इरा खान) भी हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार वह उनके नाम की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल उन्होने उनके नाम के गलत उच्चारण को लेकर जुर्माने की धमकी दी है।
हुआ यूं कि आमिर की बेटी का नाम आइरा खान है लेकिन मीडियाकर्मी अपनी रिपोर्ट में उनका नाम लिखते हुए गलती कर देते है। वह उन्हे इरा खान कहकर संबोधित कर चुके है। ऐसे में वह अब तंग आ चुकी है।
इस सबंध में उन्होने एक विडियो साझा कर कहा कि जो भी उनके नाम को सही तरीके से नहीं बुलाएगा तो वह उसपर जुर्माना भी लगाएंगी। इस वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। जिसमे आइरा खान ने अपने नाम का मतलब और सही उच्चारण बताया है।
https://www.instagram.com/p/CNPurAwgG4E/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2a255363-f97a-4286-b12a-0259c9dcd42e
वह वीडियो में कहती हैं, ‘मेरा नाम लेकर मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं। वह सभी मुझे इरा कहते हैं। अब मैंने बताने का फैसला किया है कि मेरा नाम आइरा है। जैसे आई और रा।’ वीडियो के साथ वह लिखती हैं कि ‘इरा। आई-रा। बस और कुछ नहीं।‘
बता दें कि आइरा मूलत: हिब्रू शब्द है जिसका मतलब है पूरी तरह से विकसित और जागरूक। बाइबिल के मुताबिक यह राजा डेविड के पुजारी या मुख्यमंत्री का नाम भी था।