महंगाई के विरोध में 6 साल की बच्ची का पीएम मोदी को लिखा पत्र

देश में बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। महंगाई से आम जनता को राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे है। ऐसे में लोगों का विरोध भी दिखना शुरू हो गया है।

इसी बीच मेरठ की रहने वाली 6 साल की कृति ने पत्र लिखकर पीएम मोदी का ध्यान बढ़ती महंगाई  की और आकर्षित करने की कोशिश की है। कृति का पत्र अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

6 साल की बच्ची ने पेंसिल, रबर और मैगी जैसी चीजों के महंगी होने की पीएम मोदी से शिकायत की है। कृति ने अपने पत्र में बताया कि, उसकी मम्मी नई पेंसिल मांगने पर उसे मारती हैं।

बता दें कि देश में गेहूं (Wheat) के आटे की खुदरा कीमतें 12 वर्ष के उच्चतम स्तर पर हैं। एक साल में ही आटे के दाम 9.15 फीसदी तक बढ़ चुके है। वहीं पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम 200 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा बढ़ चुके हैं।

इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों, दूध और सब्जी आदि की कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ है। संसद में भी महंगाई पर चर्चा की विपक्ष की मांग पर सहमति नहीं बन पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *