बीजेपी ने योगी की छवि चमकाने के लिए उतारी थी 2 रुपए ट्वीट की फौज, टूलकिट से खुल गया भेद

कोरोना महामारी से निपटने में असफल रही योगी सरकार को आने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसका सीधा नुकसान बीजेपी को होगा। इसी को ध्यान में रखकर बीजेपी और आरएसएस की और से लगातार बैठके कर मंथन किया जा रहा है। जिसका नतीजा योगी की छवि को चमकाने के तौर पर निकाला गया। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सोशल मीडिया पर रुपए ट्वीट वाली एक पूरी साइबर फौज उतारी गई थी। लेकिन टूलकिट के सामने आने पर इस पूरे मामले का भांडाफोड़ हो गया।

जानकारी के अनुसार, एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कथित तौर पर बीजेपी का टूलकिट बताया जा रहा है। जिसमे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ट्वीट के जरिये प्रशंसा करने के निर्देश है। हर ट्वीट के बदले 2 रुपए देने की भी बात कही गई है। यह ऑडियो सीएम योगी आदित्यनाथ के आईटी टीम के सदस्यों का बताया जा रहा है। इस टूलकिट विवाद के सामने आने के बाद कंपनी आईटी सेल के हेड मनमोहन सिंह को अपने पद से हाथ भी धीना पड़ा।

इस टूलकिट को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीटर पर शेयर किया। उन्होने लिखा कि कहां ये लोग धर्मराज युधिष्ठिर के नाम से जाने जाते थे और कहां ये दो दो रुपये में ट्वीट करा रहे हैं। जब गरीब दाने दाने को मोहताज है, तब जनता का पैसा इस तरीके से उड़ाया जा रहा है। इसी बीच खबर है कि यूपी पु’लिस ने उनके खिलाफ मुक’दमा दर्ज किया है।

मुकदमा यूपी के रावतपुरी के रहने वाले अतुल कुशवाहा ने दर्ज कराया है। इस ऑडियो में अतुल का भी नाम लिया जा रहा है। अतुल ने अपना नाम लेने पर आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि इस ऑडियो के जरिए उनके नाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मुकदमे को लेकर सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि “सीधे उन्हें आतं’कवादी ही घोषित कर दिया जाए। रोज रोज उन पर एफआईआर करने में सरकार को भी तकलीफ होती होगी।”

उन्होने आगे लिखा, आक्सीजन ये नहीं दे पा रहे – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर नदियों में श’व इनकी वजह से तैर रहे हैं – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर संक्रमण काल में टेस्टिंग इन्होंने नहीं की – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर 2 रु देकर नफ़रत भरे ट्वीट ये करवाएँ – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर ये कैसा इंसाफ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *