कोरोना महामारी से निपटने में असफल रही योगी सरकार को आने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसका सीधा नुकसान बीजेपी को होगा। इसी को ध्यान में रखकर बीजेपी और आरएसएस की और से लगातार बैठके कर मंथन किया जा रहा है। जिसका नतीजा योगी की छवि को चमकाने के तौर पर निकाला गया। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सोशल मीडिया पर रुपए ट्वीट वाली एक पूरी साइबर फौज उतारी गई थी। लेकिन टूलकिट के सामने आने पर इस पूरे मामले का भांडाफोड़ हो गया।
जानकारी के अनुसार, एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कथित तौर पर बीजेपी का टूलकिट बताया जा रहा है। जिसमे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ट्वीट के जरिये प्रशंसा करने के निर्देश है। हर ट्वीट के बदले 2 रुपए देने की भी बात कही गई है। यह ऑडियो सीएम योगी आदित्यनाथ के आईटी टीम के सदस्यों का बताया जा रहा है। इस टूलकिट विवाद के सामने आने के बाद कंपनी आईटी सेल के हेड मनमोहन सिंह को अपने पद से हाथ भी धीना पड़ा।
ये रहा कथित आडियो!
ये @Gajjusay के लोग हैं।
कहाँ धर्मराज युधिष्ठिर के नाम से जाने जाते थे, कहाँ 2-2 रु में ट्वीट करवाने लगे।
सूचना विभाग बताए ऐसे हज़ारों ट्रेंड जो करवाए जाते हैं उसमें कितने खर्च कर रही है सरकार?
जनता का पैसा उड़ाया जा रहा है जब गरीब दाने दाने को मोहताज है। https://t.co/hVHsLbC5xF pic.twitter.com/eFyvVdHfzu
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 30, 2021
इस टूलकिट को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीटर पर शेयर किया। उन्होने लिखा कि कहां ये लोग धर्मराज युधिष्ठिर के नाम से जाने जाते थे और कहां ये दो दो रुपये में ट्वीट करा रहे हैं। जब गरीब दाने दाने को मोहताज है, तब जनता का पैसा इस तरीके से उड़ाया जा रहा है। इसी बीच खबर है कि यूपी पु’लिस ने उनके खिलाफ मुक’दमा दर्ज किया है।
मैं @myogiadityanath जी से निवेदन करता हूँ की मुझे सीधा ‘आतंकवादी’ घोषित कर दिया जाए।
रोज रोज FIR करने में आपको भी तकलीफ होती होगी।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 2, 2021
मुकदमा यूपी के रावतपुरी के रहने वाले अतुल कुशवाहा ने दर्ज कराया है। इस ऑडियो में अतुल का भी नाम लिया जा रहा है। अतुल ने अपना नाम लेने पर आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि इस ऑडियो के जरिए उनके नाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मुकदमे को लेकर सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि “सीधे उन्हें आतं’कवादी ही घोषित कर दिया जाए। रोज रोज उन पर एफआईआर करने में सरकार को भी तकलीफ होती होगी।”
आक्सीजन ये नहीं दे पा रहे – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर
नदियों में शव इनकी वजह से तैर रहे हैं – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर
संक्रमण काल में टेस्टिंग इन्होंने नहीं की – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर
2 रु देकर नफ़रत भरे ट्वीट ये करवाएँ – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर
ये कैसा इंसाफ?
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 2, 2021
उन्होने आगे लिखा, आक्सीजन ये नहीं दे पा रहे – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर नदियों में श’व इनकी वजह से तैर रहे हैं – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर संक्रमण काल में टेस्टिंग इन्होंने नहीं की – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर 2 रु देकर नफ़रत भरे ट्वीट ये करवाएँ – मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर ये कैसा इंसाफ?