17 साल के इरफान ने 20 दिन में तैयार की गाड़ी

मोहम्मद अकरम/ हैदराबाद

केरल राज्य के कासरगोड जिले के निलेश्वरम इलाके के रहने वाले इरफान ने 17 साल की उम्र में वह काम किया है जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही हैं. उन्होंने खेलने-कूदने की उम्र में एक ऐसी गाड़ी तैयार की है जिससे 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा की जा सकती है.

इस गाड़ी को तैयार करने में इरफान को 16,000 रुपये का खर्च आया है. इस गाड़ी में स्कूटी बाइक के चार टायर, ऑटो की दो सीटें, कार की स्टेरिंग और मोटरसाइकिल का इंजन उपकरण के तौर पर लगाया है.

20 दिन में हो गई गाड़ी तैयार

इरफान को कार से प्यार है और उन्होंने पहले लोहे के पाइप से एक छोटी कार बनाने की योजना बनाई, जब वह इस काम को पूरा कर रहे थे कि इसी दौरान उनके इस मिशन में रिश्तेदार ईशाम काम में हाथ बंटाने लगा, जिसके बाद इरफान ने बड़ी कार बनाने का फैसला किया.

कार बनाने के दौरान इरफान को परेशानियों का सामना करना पड़ा, एक समय ऐसा आया जब उन्हें लगा कि उन्हें गाड़ी बनाने का सपना पूरा नहीं होगा. लेकिन वह काम करते हुए आगे बढ़े और सभी तरह की बाधाओं का सामना करते हुए सिर्फ 20 दिनों में कार बना कर तैयार कर दिया.

सपना इलेक्ट्रिक कार बनाने का

इरफान कहते हैं, “मेरे इस काम में मां और पिता का हाथ है. देश में महंगाई होने से ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं, अगला सपना इलेक्ट्रिक कार बनाने का है.”

इरफान ने गाड़ी तैयार कर जब अपने घर के पास चलाना शुरू किया तो स्थानीय लोग उनके इस हुनर को देखकर आश्चर्य में पड़ गए. अब लोग दूर-दूर से उनसे मिलने और मुबारकबाद देने पहुंच रहे हैं.

काम के दौरान खाने-पीने की सुध भी नहीं रहती थी

नन्हें इंजीनियर के पिता करीम कहते हैं, “बहुत खुश हूं, ये स्कूल से आने के बाद हमेशा कार को बनाने और इसी के बारे में सोचता रहता था. कभी-कभी खाना पीना छोड़ देता था. आज उनका सपना पूरा हो गया है. आगे उसे बहुत कुछ करना है.”

वहीं, मां शरीफा कहतीं हैं, “मैं आज कार देख कर बहुत खुश हूं. ये अल्लाह का करम है.”

साभार: आवाज द वॉइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *