गोदी मीडिया के वो 15 कारनामे जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की देश की किरकिरी

मीडिया को भारत में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना गया है।  मीडिया का काम आम जनता की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाना होता है। सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना होता है। यदि सरकार जनता के हितों के खिलाफ कार्य कर रही होती है तो उसे न केवल आईना दिखाना होता है बल्कि उसकी सच्चाई से जनता को अवगत कराना भी उसका कर्तव्य होता है। लेकिन भारत का मीडिया इन दिनों सरकार के गुणगान में लिप्त है। जिसे न केवल मीडिया की बल्कि देश की छवि की भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई है।

हमने नीचे कुछ मामले दिये है। जिसमे मीडिया ने भारत की छवि को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

1. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जब एबीपी न्यूज रिपोर्टर लाइव टेलीकास्ट में किया था एक डमी का पोस्टमार्टम

2.  जब नविका कुमार लाइव शो के दौरान सैफ अली खान को तैमूर को पर्दे पर लाकर फ्लाइंग किस या बाय कराने के लिए कहती है लेकिन सैफ इंकार कर देते है।

3. जब लाइव शो के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी चिल्लाते हुए बोलते है कि ड्रग्स करते हैं, मुझे ड्रग्स करते हैं। अर्नब का ये चिल्लाना मीडिया के लिए एक बदनुमा दाग बन गया। 

4 जब इंडिया टुडे के रिपोर्टर  एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कार का पीछा करते है और बार-बार कहते है कि वह आगे काली कार में दीपिका है।

5। जब नोटबंदी के दौरान आजतक न्यूज़ चैनल की एंकर स्वेता सिंह ने अपने लाइव शो के दौरान 2000 रुपये के नोट में जीपीएस चिप होने का झूठा दावा किया था

6। रिपब्लिस टीवी ने अमेरिकन गायक रिहाना को कांग्रेस की किसान नेता के लेबल के साथ दिखाया। 

7. कार में रिया चक्रवर्ती का पीछा कर रहे रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर ने चिल्लाते हुए कहता है कि “ओह चकिमीडार्चडी…..

8. जब नविका कुमार ने एक पैनलिस्ट से देश की जीडीपी पर बात करने की जगह रिया चक्रवर्ती पर बात करने के कहा और पैनलिस्ट पर चिल्लाते हुए कहा कि देश का वक्त बर्बाद ना करें।

9. जब एक न्यूज़ रिपोर्टर एक सैनिक का वेश बनाकर धारण करता है। 

10। जब एंकर राहुल कंवल ने न’क्सल प्रभावित बस्तर जिले के जंगलों में गहरे होने और एक न’क्सल विरोधी अभियान का हिस्सा होने का फर्जी दावा किया था।

11. जब बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौ’त की खबर देते वक्त एक पत्रकार टीआरपी के लिए बाथटब में ही छलांग लगा देता है।

12। जब टाइम्स नाउ के एंकर राहुल शिवशंकर और नविका कुमार ने एक फर्जी व्हाट्सएप फॉरवर्ड के आधार पर लाइव टीवी प्रसारण में भारतीय सेना द्वारा मारे गए 30 चीनी सैनिकों के नाम पढ़कर बताए।

13। जब अर्नब गोस्वामी ने कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए हम’ले के बाद सोनिया गंधी को इस देश की सबसे बड़ी कायर बताते हुए उन्हें उनके असली नाम एंटोनियो माइनो से पुकारा।

14। सुदर्शन न्यूज के सुरेश चव्हाणके ने यूपीएससी जि’हाद को गढ़ मुसलमानों पर सिविल सेवा में घुसपैठ की साजिश रचने का दावा किया।

15. नविका कुमार ने ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से उनकी प्रेमिका के बारे में सवाल किया। तो नीरज ने ना में जवाब दिया और इस वीडियो को लड़कियों के लिए खुशखबरी के लेबल के साथ प्रसारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *