ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
IPL Auction 2023 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर Sam Curran ने नीलामी के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो अभी तक की सबसे महंगी बोली पर खरीदे जाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने आज ऑक्शन में उन्हें 18.5 करोड़ के प्राइस पर खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.
सैम करेन ऐसे ओवरसीज़ खिलाड़ी हैं, जिनपर पहले ही अटकलें थीं कि वो इस बार मोटी कीमत पा सकते हैं. पिछले सीजन में करेन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेला था, लेकिन इसबार पंजाब ने उन्हें छीन लिया है.
Record Alert 🚨
Sam Curran 𝙗𝙚𝙘𝙤𝙢𝙚𝙨 𝙩𝙝𝙚 𝙢𝙤𝙨𝙩 𝙚𝙭𝙥𝙚𝙣𝙨𝙞𝙫𝙚 𝙥𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙩𝙤 𝙗𝙚 𝙗𝙤𝙪𝙜𝙝𝙩 𝙞𝙣 𝙄𝙋𝙇!
He goes BIG 🤯- INR 18.50 Crore & will now play for Punjab Kings 👏 👏#TATAIPLAuction | @TataCompanies pic.twitter.com/VlKRCcwv05
— IndianPremierLeague (@IPL) December 23, 2022
Top 10 most expensive players at the IPL 2023 auction are here.
Which bid surprised you the most?#CricTracker #SamCurran #PBKS #IPL2023 pic.twitter.com/mFZktm1wzH
— CricTracker (@Cricketracker) December 23, 2022
1. Sam Curran IPL Auction Price
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं. दिलचस्प है कि उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू पंजाब किंग्स के साथ ही किया था. 2019 में टीम ने उन्हें 7.2 करोड में खरीदा था. इसके बाद 2020 और 2021 में उन्होंने सीएसके के लिए खेला था. उन्होंने बैक इंजरी से रिकवरी के चलते फरवरी, 2022 में आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया था. करेन ने क्रिस मॉरिस, युवराज सिंह, क्रिस मॉरिस और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
2. Cameron Green IPL Auction Price
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदा है. आईपीएल के इतिहास में वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ग्रीन ने अप्रैल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के T20 में डेब्यू किया है.
3. Ben Stokes IPL Auction Price
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस के साथ टाई किया और उन्हें सीएसके ने इस बार 16.25 करोड़ में खरीद लिया है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत में स्टोक्स की अहम भूमिका रही थी, इसके चलते उनका नाम ऑक्शन लिस्ट में काफी ऊपर था. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. आरसीबी और राजस्थान उनपर बोली लगा रही थीं, लखनऊ और हैदराबाद ने भी बिड लगाया, लेकिन चेन्नई उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.
4. Chris Morris IPL Auction Price
साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस 2021 में 16-25 करोड़ में बिककर तबतक के आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीदा था. उसके एक साल पहले बेंगलुरु ने उन्हें 10 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अगले ऑक्शन के पहले फ्रेंचाइजी से रिलीज कर दिया था. 2021 के ऑक्शन में उन्हें अपने बेस प्राइस 75 लाख से 21 गुना ज्यादा रकम मिली थी. हालांकि, मॉरिस ने इस साल जनवरी में क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
5. Nicholas Pooran IPL Auction Price
वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऑक्शन में 16 करोड़ में खरीदा है. वो आईपीएल के अबतक के सबसे महंगे बिकने वाले विकेटकीपर बैटर हैं. पूरन ने 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है, उस वक्त उन्हें मेगा ऑक्शन में 10.5 करोड़ में खरीदा गया था. उन्होंने 14 मैचों में 306 रन बटोरे थे.
6. Yuvraj Singh IPL Auction List
युवराज सिंह अबतक सबसे महंगे भारतीय आईपीएल प्लेयर हैं. इंडियन क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को 2015 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स जो अब दिल्ली कैपिटल्स है, ने 16 करोड़ में खरीदा था. उसके पिछले सीजन में आरसीबी ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, वो उस सीजन में 14 मैच खेलकर 248 रन और महज एक 1 विकेट पास बटोर सके थे. दिल्ली ने अगले साल उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके अगले साल उन्हें हैदराबाद ने 7 करोड़ में खरीदा.
7. Pat Cummins IPL Auction Price
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस अब इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए हैं. 2020 के ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस ने उस सीजन में 12 विकेट झटके थे. 2022 के ऑक्शन के लिए टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर उन्हें 7.25 करोड़ में खरीदा. हालांकि, इस बार के ऑक्शन के पहले कमिंस ने हिप इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर रहने का फैसला लिया है.
8. Ishan Kishan IPL Auction Price
इंडिया के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन आईपीएल 2022 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. किशन को सबसे पहले मुंबई ने 2018 में खरीदा था. 2022 के ऑक्शन में ऐसा पहली बार था कि मुंबई इंडियंस ने किसी भी प्लेयर पर 10 करोड़ से ज्यादा का बिड लगाया था.
9. Kyle Jamieson IPL Auction Price
न्यूज़ीलैंड के काइल जेमीसन 2021 की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे. आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, इस कीवी खिलाड़ी ने 2022 के सीजन से अलग होने का फैसला कर लिया था.
10. Deepak Chahar IPL Auction Price
दीपक चहर आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज रहे हैं. 2022 के ऑक्शन के लिए उन्हें सीएसके ने 14 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के साथ डेब्यू किया था.
Mumbai Indians squad for IPL 2023: pic.twitter.com/Bj8rYrIEyO
— ROHIT TV™ (@rohittv_45) December 24, 2022
साभार: आवाज द वॉइस